छात्र नेताओं की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक तथा राज्य सरकार की नाकामियों को छुपाने का प्रयास है -एजाज अहमद

पटना (चंपारण रिपोर्ट )

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद अपने वक्तव्य में बिहार के बाहर फंसे छात्रों की वापसी की मांग को लेकर पटना विश्वविद्यालय पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार, छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सहित अन्य छात्र नेताओं की गिरफ्तारी को आलोकतांत्रिक तथा राज्य सरकार के द्वारा अपने निष्क्रियता एवं नाकामियों को छुपाने के लिए छात्रों पर दमनात्मक रवैया अपनाए हुए है जो किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है जबकि होना यह चाहिए था कि दूसरों राज्यों की तरह बिहार सरकार भी अपने छात्रों को राज्य में वापस लाकर उनकी सारी जांच प्रक्रिया पूरा करके उन्हें घर वापस भेज देती।इन्होंने अविलंब छात्र हित तथा बिहार हित में आंदोलन कर रहे छात्रों की रिहाई की मांग की है अन्यथा पार्टी की ओर से लाक डाउन की समाप्ति के बाद बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा
ज्ञात हो कि बिहार के बाहर तमाम राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरी की घर वापसी की मांग को लेकर सोशल डिस्टनसिंग के तहत सरकार की खिलाफ विरोध कर रहे थे । तभी जन अधिकार छात्र परिषद के साथियों को पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से गिरफ्तार कर लिया गया जिसमेपटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार , सेवक आदित्य मिश्रा एवं विनय कुमार को प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Leave a comment